डेब्यू के चंद महीनों के भीतर ही खत्म हो गया इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, फिर कभी नहीं आए नजर
पहले तो भारतीय टीम में जगह बनाना मुश्किल होता है और अगर जगह मिल जाती है तो उसे बरकरार रखना मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनका करियर डेब्यू मैच के कुछ महीनों के भीतर ही खत्म हो गया.
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए. उन्हें 2010 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैच खेलने का मौका मिला. लेकिन दो टेस्ट, 7 वनडे और एक टी-20 के बाद ही उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
दीप दासगुप्ता
दीप दासगुप्ता ने अक्टूबर 2001 में अपना अंतरराष्ट्रीय कियर शुरू शुरू किया था और अप्रैल 2002 में उन्हें भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच खेलने का मौका मिला और इसके बाद उनकी टीम इंडिया से हमेशा के लिए छुट्टी हो गई.
नमन ओझा
नमन ओझा का अंतरराष्ट्रीय करियर भी ज्यादा लंबा नहीं रहा. 2010 में उन्हें डेब्यु मैच का मौका मिला था. लेकिन उन्हें एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी20 मैचों के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया.
आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा मौजूदा समय में कमेंटेटर के रूप में मशहूर है. उन्होंने अक्टूबर 2023 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध अपना डेब्यू किया था. लेकिन अक्टूबर 2004 में उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. वह टीम इंडिया के लिए केवल 10 टेस्ट मैच खेल पाए.