लाल यादव के काफिले में तैनात पुलिस अधिकारी का महिला के पल्लू में फंस गया हथियार

लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। आज पटना से महुआ की ओर जाते हुए लालू यादव का काफिला हाजीपुर पहुंचा। इस दौरान उनकी सुरक्षा में लगे एक पुलिस अधिकारी के साथ गजब हो गया।

बिहार विधानसभा का चुनाव अगले साल होने वाला है। उससे पहले एक बार फिर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। लालू यादव इन दिनों क्षेत्रीय दौरा कर रहे हैं। इस बीच, आज पटना से महुआ की ओर जाते हुए लालू यादव का काफिला हाजीपुर पहुंचा, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। समर्थकों ने गाड़ी के ऊपर फूलों की बारिश की और उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान की एक घटना कैमरे में कैद हो गई।

दरअसल, लालू यादव की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी का हथियार महिला के पल्लू में फंस गया, जो कुछ देर के लिए चर्चा का विषय बना। लालू यादव के स्वागत में महिला और पुरुष सड़कों पर खड़े थे। काफिला आगे बढ़ता रहा, लेकिन इस बीच एक पुलिस अधिकारी परेशान हो गए, जब उनका हथियार महिला के पल्लू में फंसा। यह दृश्य खासा हैरान करने वाला था, क्योंकि पुलिस अधिकारी को अपनी राइफल को छुड़ाने के लिए काफिले के बीच में ही संघर्ष करते देखा गया।

काफिले के बीच पुलिस अधिकारी महिला के पल्लू से हथियार को छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे। यह स्थिति कुछ समय तक बनी रही और जैसे ही काफिला आगे बढ़ा, पुलिस अधिकारी ने आखिरकार अपना हथियार महिला के पल्लू से छुड़ा लिया और फिर सुरक्षा में वापस जुट गए। पुलिस अधिकारियों का यह काफिला लालू यादव की सुरक्षा में तैनात था, जहां उनकी जिम्मेदारी यह थी कि सड़कों पर हो रहे स्वागत समारोह को सुरक्षित बनाएं और लोगों को रास्ते में न रुकने दें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *