बारात से पहले ही पीकर टल्ली हो गया दूल्हा, लड़की के दरवाजे पर पहुंचते ही गिर पड़ा जमीन पर, दुल्हन ने किया शादी से इनकार

हरदोई की टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती की शादी पचदेवरा थाना इलाके में रहने वाले छत्रपाल के साथ तय थी. गाजे बाजे के साथ वीरपाल अपने बेटे की बारत लेकर पहुंचे थे. बारात का स्वागत दुल्हन पक्ष के लोगों ने पूरे सम्मान से किया. दरवाजे पर होने वाली रस्म के बीच सभी कार्यक्रम तय समय के मुताबिक चल रहे थे. तभी दुल्हा अचानक गिर पड़ा और सब लग सहम गए.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शादी शराब और फिर दुल्हन की रुसवाई का हैरतंगेज मामला सामने आया है. बारात से ठीक पहले तिलक में टल्ली हुए नशेड़ी दूल्हे की हकीकत सामने आने के बाद, दुल्हन ने बारात को वापस कर दिया है. तिलक के दौरान मंडप में बैठे-बैठे दूल्हे के अचानक गिरने से हकीकत सामने आई. नशेड़ी दूल्हे की वजह से गुस्से से लाल दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया है. घटना के बाद हंगामा होते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों में हो रहे झगड़े को शांत कराया. पुलिस को देखते ही शराबी दूल्हा समेत नशे में धुत बाराती मौके से फरार हो गए. वहीं दूसरी तरफ गुस्साए लड़की पक्ष के लोगों ने शराबी दूल्हे के पिता और भाई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. थाने में करीब 12 घंटे की सुलह समझौते की जद्दोजेहद के बाद पूरी बारात बैरंग लौट गई.

हरदोई की टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती की शादी पचदेवरा थाना इलाके में रहने वाले छत्रपाल के साथ तय थी. गाजे बाजे के साथ वीरपाल अपने बेटे की बारत लेकर पहुंचे थे. बारात का स्वागत दुल्हन पक्ष के लोगों ने पूरे सम्मान से किया. दरवाजे पर होने वाली रस्म के बीच सभी कार्यक्रम तय समय के मुताबिक चल रहे थे. दुल्हन के गेट पर पहुंची बारात में दूल्हे को पाटे पर बिठाकर तिलक की रस्म पूरी की जा रही थी. तभी अचानक दूल्हे के गिरने से दुल्हन पक्ष के लोग सहम गए. लेकिन दूल्हे के मुंह से शराब की बदबू आने से सभी हैरान रह गए.

तिलक के दौरान गेट पर दूल्हे के गिरने की घटना ने पहले जहां एक तरफ सभी को सन्न कर दिया. वहीं मुंह से आई शराब की बदबू ने पूरी हकीकत को सामने ला दिया. घटना की जानकारी जैसे ही दुल्हन के पास पहुंची तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के शादी से इनकार करने के बाद कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया. दूल्हा समेत सभी बाराती पुलिस को देख मौके से फरार हो गए. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के भाई और उसके पिता को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने कहा कि जिले टड़ियावां थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत दूल्हे के गिरने की वजह से दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया था. घरातियों और बारातियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. दूल्हे के पिता और उसके भाई को दुल्हन पक्ष के लोगों ने बंधक बनाकर पुलिस को सौंप दिया था. थाने में सुलह समझौते के बाद मामले को शांत कराया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *