जानते ना हो का डीआरएम है हमारा भतीजा बा…….ताव काहे दे रहे हो इतना’, यात्री और टीटीई के बीच हुई खूब बहस
चलती ट्रेन में यात्री और टीटीई के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में यात्री बोलता है, “मेरा भतीजा डीआरएम है, बात करवाएं क्या”, उधर से टीटीई का जवाब आता है ”करवाइए ना महाराज, इतना ताव काहे दिखा रहे हैं. हाथ मत दिखाइए मुंह से बात करिए”. यह वायरल वीडियो समस्तीपुर का बताया जा रहा है.
चलती ट्रेन में अक्सर टीटीई और यात्रियों के बीच नोंक-झोंक का वायरल वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर दिखने को मिल जाता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिना टिकट पैसेंजर टीटीई पर अपने भतीजे के डीआरएम होने का धौंस जमाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि टीटी भी उससे कम नहीं है और उसने भी मुहतोड़ जवाब दिया है. वीडियो में यात्री बोलता है कि “मेरा भतीजा डीआरएम है बात करवाएं क्या”, उधर से टीटीई का जवाब आता है, “ताव काहे दे रहे हैं इतना”. दरअसल, यह वायरल वीडियो समस्तीपुर का बताया जा रहा है और यात्री को बक्सर जाना है, लेकिन वो बेटिकट है और एसी कोच में चढ़ गया है.
एक्स पर मनोज शर्मा नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है और बताया कि यह वीडियो समस्तीपुर का है. इस वीडियो में टीटीई ए कुमार और एक बेटिकट यात्री के बीच नोंक-झोंक हो रही है. दरअसल, इस यात्री को बक्सर जाना है, लेकिन इसने टिकट नहीं लिया और एसी कोच में किसी और की सीट पर बैठने की जिद करने लगा. जिसकी सीट रिजर्व थी, उसने बैठाने से मना कर दिया. इसके बाद यात्री भड़का और टीटीई के पास चला गया. टीटीई से बोला मेरा भतीजा भी डीआरएम है, मुझे सीट दीजिए. टीटी ने कहा कि टिकट दिखाइए, तब यात्री बोला कि कुछ नहीं है मेरे पास, बस बक्सर तक जाना है. भतीजा डीआरएम बा हमार, बात करवाएं .
यात्री द्वारा भतीजे का डीआरएम होने का धौंस दिखाने पर टीटीई को भी गुस्सा आ गया और उसने कहा, कि “करवाइए ना महाराज, इतना ताव काहे दिखा रहे हैं. हाथ मत दिखाइए मुंह से बात करिए”. इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच खूब बहसबाजी होती है. इस वीडियो में यात्री धौंस दिखाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, टीटीई ने बिना डरे मुंहतोड़ जवाब दिया और दूसरे सीट पर ले गया. इस पूरी घटनाक्रम का किसी यात्री ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फिलहाल, इस घटना में आगे रेल और पुलिस की तरफ से क्या किया गया, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है.