पावरप्ले में इन टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक है. मौजूदा समय में टीम इंडिया की गेंदबाजी भी काफी मजबूत है. भारत के पास पावरप्ले ओवरों से लेकर डेथ ओवरों तक के लिए बेहतरीन गेंदबाज हैं. आज हम आपको भारत के उन गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
भुवनेश्वर कुमार
इस सूची में भुवनेश्वर कुमार पहले नंबर पर आते हैं. भुवनेश्वर कुमार ने T20 में 64 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने पावरप्ले में 31 बल्लेबाजों को आउट किया है.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज हैं और इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. अब तक वह टीम इंडिया के लिए 57 T20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने पावर प्ले में 21 विकेट हासिल किए हैं.
आशीष नेहरा
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 27 टी20 मैचों में पावरप्ले में 19 शिकार किए.
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज हैं जो दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं. अश्विन भारत के लिए अब तक 51 टी20 मैचों में पावर प्ले में 17 विकेट ले चुके हैं.
वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्होंने T20 में पावर प्ले में 13 विकेट चटकाए हैं और इस सूची में वह पांचवें नंबर पर आते हैं.