भाभी पे चुपके से डाल रहा था गंदी नजर, बड़े भाई ने डांट दिया तोह सटक गया माथा, फिर कुल्हाड़ी लेकर कर दिया भाई का काम तमाम….

एमपी के गुना में भाभी को चुपके-चुपके ताक रहे देवर को भैया ने डांट दिया. देवर को यह बात इस कदर नागवार गुजरी कि उसने कुल्हाड़ी से हमला करके भैया को मार डाला. यही नहीं, दूसरे भाई को भी उसने मौत के घाट उतार दिया. वहीं, तीसरे भाई ने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं…

मध्य प्रदेश के गुना में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने मामा के दो बेटों को कुल्हाड़ी से हमला करके मार डाला. तीसरे ने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई. युवक मामा के बेटे की पत्नी यानि अपनी ही भाभी को रात के समय चुपके-चुपके ताक रहा था. भाई ने जब उसे ऐसा करते देख लिया तो उसने उसे खूब लताड़ लगाई. बस यही बात युवक को पसंद नहीं आई.

वो गुस्से में अपने घर गया. वहां से वो कुल्हाड़ी उठाकर लाया. साथ ही वो अपने सगे भाइयों को भी ले आया. जिस भाई ने उसे डांटा था, पहले उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया. इससे भाई की मौत हो गई. चीख-पुकार सुनकर अन्य दो भाई भी बीच बचाव के लिए आए. युवक ने उन पर भी हमला कर दिया. एक की मौत हो गई, जबकी दूसरा वहां से भाग गया. इससे उसकी जान बच गई. फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

करीब एक हफ्ते पहले बबलू बारेला अपनी पत्नी के साथ खेत पर बनी टपरिया पर सो रहा था. तभी बुआ का लड़का सुरभ सिंह छिपकर उन्हें देख रहा था. बबलू ने उसे देख लिया और फटकार लगाकर वहां से भगा दिया. गुस्साए सुरभ सिंह ने इसी का बदला लेने के लिए अपने भाई प्रहलाद, ब्यार सिंह और गंगा सिंह को लेकर खेत पर आया और हत्या को अंजाम दिया. मृतक बबलू अपने भाई प्रताप और अनिल के साथ ट्यूबवेल से मोटर निकाल रहे था. पास में ही ट्रैक्टर के पीछे से आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस बीच अनिल जान बचाकर वहां से भाग गया.

प्रताप और बबलू की कुल्हाड़ी के हमले में मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा- जल्द ही चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *