पिता पर चढ़ा आशिकी का ऐसा बुखार कि कंगाल हुआ परिवार, प्रेमिका पर कर रहा था पैसों की बौछार, बेटे ने गोली मारकर कर दी हत्या
सहारनपुर में पिता की आशिकी से परेशान एक युवक ने खुद ही अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात के बाद आरोपी घटना को कोल्ड ब्लडेड मर्डर करार देने में जुटा रहा. हालांकि पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया तो पूरा मामला खुल कर सामने आ गया.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीते 13 दिसंबर को हुए एक व्यक्ति की हत्या का हैरतंगेज खुलासा हुआ है. यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक के सगे बेटे ने अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे और उसके दो चचेरे भाइयों को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी बेटे ने यह वारदात पिता की आशिकी से परेशान होकर अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया है. मामला बड़गांव के नूनाबाड़ी गांव का है.
पुलिस ने बताया कि बीते 13 दिसंबर की रात में नूनाबाड़ी गांव में रहने वाले सत्तार (45) की हत्या हुई थी. उसे जानवरों के बाड़े में सोते समय गोली मारी गई थी. इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान परिजनों ने किसी तरह के रंजिश से इंकार किया था. ऐसे में उस समय पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में सत्तार के भाई मामुद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
इस दौरान पहला शक सत्तार के बेटे दानिश पर हुआ. दरअसल पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि सत्तार का अपने गांव में ही रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंध थे. इस बात को लेकर आए दिन परिवार में झगड़े होते थे. खासतौर पर सत्तार का मंझला बेटा दानिश पिता की इस आशिकी से बहुत परेशान था. पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात कबूल ली. बताया कि उसने अपने चचेरे भाइयों अरमान और बिलाल की मदद से अपने पिता की हत्या की है.
मामले के खुलासे के बाद सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि सत्तार ने अपनी प्रेमिका की बेटी के तिलक में काफी पैसा खर्च किया था. इस बात को लेकर दानिश ने विरोध किया तो घर में खूब झगड़े हुए थे. नौबत यहां तक आ गई कि सत्तार ने दानिश को हत्या तक की धमकी दे दी. इसके बाद दानिश ने भी फैसला कर लिया कि वह अपने पिता की हत्या करेगा. उसने अरमान और बिलाल के साथ मिलकर वारदात की योजना बनाई और 13 दिसंबर को गोली मारकर पिता की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद यह तीनों आरोपी फरार होने के बजाय घटना को कोल्ड ब्लडेड मर्डर करार देने में जुटे थे.