MP से सामने आया चौकाने वाला मामला, शादी वाले रात दुल्हे ने कर दी ऐसी डिमांड जिस्से बसने से पहले ही उजड़ गया नये जोड़े का परिवार…

एमपी के देवास से शादी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां दूल्हे ने शादी के बाद रात को ही दुल्हन और उसके परिवार से कार की डिमांड कर दी. डिमांड पूरी न करने पर दूल्हा-दुल्हन को छोड़कर चला गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

मध्य प्रदेश के देवास में शादी का बेंड बजा, इंदौर के बाराती नाचे, फिर दूल्हा-दुल्हन की धूमधाम से शादी हो गई. शादी की रस्म के बाद जो हुआ उससे कुछ मिनटों में ही बसने से पहले नई जोड़ी का परिवार उजड़ गया. दुल्हन के मुताबिक, शादी होते ही रात को लड़का कार की डिमांड करने लगा. लड़के ने कहा 5 मिनट में कार चाहिए, अगर नहीं मिली तो हम लड़की को अपने साथ नहीं ले जाएंगे. पूरी न होने पर वो लोग मुझे छोड़कर चले गए. यह मामला उदयनगर के पिपरी गांव का बताया जा रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, बीती रात इंदौर के विजय नगर से धूमधाम से देवास जिले के ग्राम पिपरी में नाई (सेन) समाज के एक घर में बारात आई. जिसके बाद खुशी-खुशी रात को हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई. दूल्हे का नाम जयेश बताया जा रहा है. दुल्हन के परिजन ने बताया कि शादी होने के बाद रात को दूल्हा और उसके घरवालों ने कार की डिमांड कर दी. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उनसे समय मांगा लेकिन दूल्हे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अभी कार नहीं मिली तो हम विदा कर लड़की को लेकर नहीं जाएंगे. जिसके बाद लड़की पक्ष ने जैसे-तैसे 50 हजार रुपये देने की बात कही, लेकिन दूल्हा नहीं माना. लड़की के परिजनों के गिड़गिड़ाने के बाद भी दूल्हा बिना दुल्हन के चला गया.

जिसके बाद लड़की और उसका परिवार सुबह होते ही थाने पहुंचे. जहां उन्होंने दूल्हा और उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया. आरोप में बताया जा रहा है कि दहेज में (कार, मोटर साइकिल नगदी) की मांग की गई थी. लड़की पक्ष के लोग उदयनगर पुलिस थाने पर पहुंचकर, दूल्हे और उसके परिजन सहित 7 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज करवाया है.

पूरे मामले में उदय नगर थाना प्रभारी ने कहा है कि सेन परिवार की शादी थी, लड़का जयेश और लड़की खुशबू की कल शादी हुई थी. लड़के पक्ष के लोग दहेज में कार की मांग कर रहे थे. लड़की वाले पक्ष ने थाने में दूल्हा परिवार पर केस दर्ज करवाया है. टीम जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी है. लड़की और उसके परिजनों ने कहा कि दुल्हन को दहेज के लिए छोड़कर गए है, ऐसे दहेज लोभियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये

दुल्हन ने बताया कि बारात आ गई थी, शादी भी हो गई थी. लेकिन रात में शादी के बाद दूल्हे ने अचानक कार की डिमांड कर दी. उन्होंने बोला कार मिल जाएगी तो ठीक है नहीं तो फिर मैं आपको नहीं ले जाऊंगा. दुल्हन ने कहा 5 मिनट में कहा से कार आ जाती, अगर वो 15 दिन पहले बताते तो हम उनकी यह डिमांड भी पूरी कर देते. जिसके बाद दूल्हा शादी करने के बाद मुझे छोड़कर चला गया. वहीं लड़की के परिजन ने कहा कि अचानक कार की डिमांड कहा से पूरी कर दी जाती, हमने उन्हें तिलक में 1 लाख रुपए दिया और जो मांगा वह डिमांड भी पूरी की लेकिन कार की पहले कोई बात नहीं हुई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *