सीख; काल ने राजा से कहा, ‘मैं तुम्हें सात बार अलग-अलग ढंग से सूचना दूंगा, तुम राजा हो, बहुत व्यस्त रहते हो तो इन संकतों को ध्यान रखना और आठवीं बार मैं तुम्हें लेने आ जाऊंगा…….
उपनिषदों में कई ऐसी कथाएं हैं, जिनमें राजाओं ने अपनी तपस्या से काल पर विजय पाने की कोशिश की है, लेकिन बचा कोई नहीं। ऐसे ही एक राजा ने भी काल को जीतने का प्रयास किया और उसने काल को अपना मित्र बना लिया। राजा और काल की दोस्ती हो गई। राजा ने काल से…