T20 क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें कोई भी खिलाड़ी कभी नही चाहेगा अपने नाम दर्ज करना
क्रिकेट ऐसा खेल है जहां आए दिन हर मैच के साथ नए-नए रिकॉर्ड बनते हैं. लेकिन इस दौरान क्रिकेट के खेल में कई ऐसे रिकॉर्ड भी बने जिन्हें कोई भी खिलाड़ी अपने नाम नहीं करना चाहता. आज हम आपको उन्हीं रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ना चाहता.
सबसे कम स्ट्राइक रेट
T20 में सबसे कम स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड कीवी बैट्समैन रॉब निकोल के नाम दर्ज है. जिन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 12 गेंद खेलते हुए केवल एक ही रन बनाया था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 8.33 का था.
सबसे कम नेट रन रेट
सबसे कम रन रेट के रिकॉर्ड केन्या के नाम दर्ज हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए केन्या की टीम ने 18.4 ओवर में 56 रन बनाए थे. इस दौरान उनका नेट रन रेट 3 का था.
T20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड
यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी के नाम दर्ज है. जिन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध मैच में एक ही ओवर में 32 रन दे दिए थे. उनकी शुरुआती पांच बल्लेबाजों ने लगातार पांच छक्के लगाए थे.
T20 में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड
T20 में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड नीदरलैंड की टीम के नाम दर्ज है. 2014 के टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के विरुद्ध केवल 39 रन बनाकर ही देर हो गई थी. इस मुकाबले को श्रीलंका की टीम ने 5 ओवर में ही जीत लिया था.
T20 का सबसे महंगा ओवर
T20 में सबसे महंगा इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज है. 2007 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे.
सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाला बल्लेबाज
T20 में सबसे ज्यादा पर डक आउट होने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के नाम दर्ज है. वो 80 मैचों में वो 10 बार डक पर आउट हुए हैं.
एक मैच में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड
T20 में एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है. वेस्टइंडीज की टीम ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए एक मैच के दौरान 28 रन अतिरिक्त बता दिए थे.
एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड
T20 में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड आयरलैंड के गेंदबाज बैरी मैक्कार्थी के नाम दर्ज है. जिन्होंने 2017 में अफगानिस्तान के विरुद्ध मैच के दौरान चार ओवर में 69 रन लुटा दिए थे.
लगातार हारने का रिकॉर्ड
T20 में सबसे ज्यादा बार लगातार हारने का रिकॉर्ड में जिम्बाब्वे के नाम दर्ज है. 2010 से 2013 तक जिंबाब्वे की टीम लगातार 16 T20 मैच हारी थी।