जवान लड़की का 12 साल बड़े शख्स पर आ गया दिल, फिर पार कर डाली सारी हदें, भाई ने दी धमकी बोला- तोड़ देंगे दोनों को…….
झालावाड़ जिले की 18 साल की जवान लड़की का शेखावाटी के बांके जवान पर दिल आ गया. प्यार में डूबी इस लड़की ने प्रेमी से लव मैरिज करके अपने प्यार का ऐलान किया. लेकिन उसका यह ऐलान ही उसकी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव साबित हुआ. आइए जानिये क्या हुआ.
दिल पर किसी का जोर नहीं चलता है. वह मस्ताना होता है. यह कब किसी पर फिदा हो जाए कुछ पता नहीं चलता. बाद में चाहे तमाम तरह की परेशानियों का सामना क्यों नहीं करना पड़े कोई फर्क नहीं पड़ता है. दिल में जो एक बार बस गया उसे निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है. अगर उसे दिल से निकाल भी दिया जाए तो वह जब तब याद आता रहता है. इस दिल के फेर में कई प्रेमी जोड़े मौत के घाट तक उतार दिए जाते हैं लेकिन फिर भी प्यार की कहानियां खत्म नहीं होती है. प्रेम की एक कहानी को मिटाया जाता है तो दूसरी सामने आ जाती है.
यह कहानी भी ऐसी ही एक लड़की की है. झालावाड़ जिले के चंदीपुरा का रहने वाली 18 साल की माया का दिल अपने से 12 साल बड़े युवक के लिए धड़क उठा तो बवाल मच गया. माया ने एक बरस पहले 30 साल के छोटूराम को देखा. देखते ही वह तीर की तरह उसके दिल में समा गया. छोटूराम शेखावाटी के बास ढाकान का रहने वाला है. वह राजमिस्त्री है. माया की उससे मुलाकात सीकर में एक बिल्डिंग निर्माण कार्य के दौरान ही हुई थी.
वहां माया की मां बिल्डिंग निर्माण का काम करने जाती थी. माया का भी वहां अक्सर आना-जाना होता था. वहां छोटूराम भी काम करता था. छोटूराम को देखते ही माया सुधबुध खो बैठी और उसकी दीवानी हो गई. बाद में दोनों की जान पहचान हो गई. एक दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ने लगा. छोटूराम भी माया के प्रेम में खो गया. दोनों की मोबाइल पर प्यार भरी लंबी-लंबी बातें होने लगी. माया को इस बात का अहसास था कि परिवार वाले उनके इस रिश्ते के लिए मानेंगे नहीं.
लिहाजा उसने घर छोड़ने का फैसला ले लिया. दोनों ने इसके लिए मजबूत प्लानिंग की. तय प्लानिंग के तहत माया 8 दिसंबर को घर से भागकर प्रेमी छोटूराम के पास आ गई. उसके बाद दोनों ने बस पकड़ी और जयपुर के लिए निकल गए. वहां से गाजियाबाद पहुंचे और 9 दिसंबर को दोनों ने आर्य समाज में शादी कर एक दूसरे का हाथ थाम लिया. फिर मथुरा और वृंदावन की सैर करने चले गए. लेकिन जैसा अक्सर हर प्रेम कहानी में होता है वैसा ही इनके साथ भी हुआ.
माया के परिवार को उसकी शादी की खबर मिलते ही बवाल मच गया. बड़े भाई ने सीधे फोन उठाया और माया को लगा दिया. उसने भिड़ते ही एक बात कही कि जहां भी दोनों मिल गए हाथ-पैर तोड़कर रख देंगे. ऐसी धमकी के बाद माया का दिल मारे डर के कांप उठा. लेकिन उसने भी हिम्मत नहीं हारी और प्रेमी का हाथ पकड़कर सीधे पुलिस के पास पहुंची. माया ने अपनी प्रेम कहानी पुलिस को बयां कर सुरक्षा की गुहार की. माया के पति छोटूराम का कहना है कि यह सब किस्मत का खेल है. हम भी इसे पूरा खेलेंगे.