प्रेमिका को इम्प्रेस करना पड़ गया भारी,सोशल मीडिया में डाली दी ऐसी फोटो फिर सीधे पहुँच गिया सलाखों के पीछे…..
महज 20 साल का हर्ष चाहता था कि इलाके में उसकी धाक हो और उसकी गर्लफ्रेंड उसकी इस पॉवर से इंप्रेस हो. इसी तमन्ना के साथ उसने अपनी ऐसी कुछ तस्वीरे इंस्टाग्राम में डाल दी, जो पुलिस को खटक गईं. इसके बाद… क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे…
हर नौवजान चाहता है कि इलाके में उसकी धाक हो और उसकी गर्लफ्रेंड हमेशा उससे इंप्रेस रहे. अपनी इन दोनों चाहतों को पूरा करने के लिए नौजवान तरह तरह के तरीके आजमाते रहते हैं. कोई जिम जाकर अपनी बॉडी बनाता है, कोई शायरी लिख कर अपनों के दिल में जगह बनाना चाहता है, तो कोई सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरों को डालकर अपनों को रिझाने की कोशिश करता था. ऐसी ही कोशिश दक्षिणपुरी इलाके में 20 वर्षीय हर्ष ने भी की थी.
हर्ष के दिल में भी यही तमन्ना थी कि उसके इलाके में उसकी तूती बोले और उसकी गर्लफ्रेंड हमेशा उससे इंप्रेस रहे. इसी मकसद से उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में अपनी कुछ ‘खतरनाक’ सी तस्वीरें डाल दीं. अब इन तस्वीरों को गर्लफ्रेंड या इलाके के लोगों ने देखा या नहीं, यह तो पता नहीं, पर इस युवक की बदकिस्मती थी कि इन तस्वीरों पर दक्षिणी जिला पुलिस के एएटीएस की नजर पड़ गई. फिर क्या था, एएटीएस की टीम ने हर्ष की तलाश शुरू कर दी.
दरअसल, हर्ष ने इंस्टाग्राम में जो तस्वीरें पोस्ट की थीं, उसमें वह हथियारों के साथ नजर आ रहे थे. इन तस्वीरों में देखकर साफ पता चला रहा था कि हर्ष के हाथ में मौजूद हथियार न केवल अवैध थे, बल्कि उनको हदशत फैलाने के इरादे से पोस्ट किया गया है. हर्ष की तलाश के लिए इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसी बीच, पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक अवैध पिस्तौल लेकर अंबेडकर नगर क्षेत्र में जनता में दबदबा बनाने के लिए घूम रहे हैं.
सूचना मिलते ही एएटीएस की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया. इनमें से एक युवक तो हर्ष खुद था, वहीं दूसरा उसका नाबालिग दोस्त था. पुलिस ने इनके कब्जे से दो कंट्री मेड पिस्टल और दो जीवित कारतूस बरामद किए हैं. इस संबंध में एएटीएस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54 और 59 के तहत अंबेडकर नगर में एफआईआर दर्ज कराकर हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, नाबालिग के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.