बिहार; किराए पर चाहिए कमरा, ऐसा बोलकर घर में घुसे और दिन दहाड़े लूटकर फरार हुए बदमाश
हाजीपुर में बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक परिवार को बंधक बना चार लाख रुपए लूट लिये। विरोध करने पर एक युवक और महिला को गोली मार घायल कर दिया। सदर थाना क्षेत्र के जीतन चौक के पास बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे दो बाइक पर सवार चार लोग नरेश राय के मकान में किराये का कमरा लेने की बात कह अंदर घुस गए। मुख्य द्वार पर शोभा देवी के भतीजे अमन कुमार ने कहा- मकान खाली नहीं है तब अपराधियों ने उससे पानी मांगा। पानी पिलाते वक्त ही दो अपराधियों ने घर का मेन गेट बंद कर दिया। हथियार के बट से अमन का सिर फोड़ दिया।

घर में सफाई करने वाले सुलेखा देवी को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली बाएं कंधे पर लगी है। अपराधियों ने मकान मालिक शोभा देवी, भतीजा अमन कुमार एवं सुलेखा देवी को एक कमरे में बंद कर दिया और जेवरात व चार लाख रुपए लेकर मेन गेट में बाहर से ताला बंद कर फरार हो गए। बाद में लोगों महिला एवं युवक को अस्पताल पहुंचाया।
सदर अस्पताल में गोली से घायल महिला के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजन एवं साथ में आए लोगों ने महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में लेकर चले गए। बताया गया कि महिला के बाएं कंधे में गोली लगकर निकल गई है। वहीं हथियार के बट से घायल युवक अमन कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।घटना की सूचना अमन ने आसपास के लोगों को दी। सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने घायल महिला एवं युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया एवं घटना की जानकारी सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक को दी। सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। सदर थाने की पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है।
घटनास्थल पर कई सारे पुलिस अधिकारियों के साथ एफएसएल की टीम भी पहुंची और अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि घटना की सूचना मिली है मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है।
घटना के संबंध में घायल अमन कुमार ने बताया कि मैं अपने फुआ शोभा देवी के घर पढ़ने के लिए रहता हूं। बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति मकान में किराया लेने के लिए आए थे। जिसमें से दो लोग मास्क लगाए हुए थे। कमरा खाली नहीं है मना करने पर दो अपराधियों ने कहा कि प्यास लगी है पानी पिला दीजिए।पानी पीने के बाद हथियार से सिर फोड़ दिया। जिसके बाद घर में साफ सफाई करने वाली महिला सुलेखा देवी को गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने घर में रखा चार लाख रुपया, सोना चांदी सहित नगद रुपए लूटा और आसानी से भाग निकले।