शादी का किया वादा लेकिन नहीं की, बोली पीड़िता- नर्क बना दी जिंदगी, वायरल हुई वायरल

गाजियाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पीड़िता ने पुलिस में केस दर्ज कराते हुए बताया है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डाला गया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है.

थाना वेव सिटी पुलिस ने 22 सितंबर 2024 को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त शादाब पुत्र मुनिया को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त पर पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का गंभीर आरोप है. पुलिस के अनुसार, 21 सितंबर 2024 को पीड़िता ने थाना वेव सिटी में तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया कि शादाब, निवासी कस्बा डासना, गाजियाबाद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उस पर मुस्लिम रीति-रिवाज अपनाने के लिए दबाव डाला.

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि शादाब ने उसका नाम बदलकर मुस्लिम नाम रखा और उसे अपना परिवार छोड़ने के लिए मजबूर किया. पीड़िता की शिकायत पर थाना वेव सिटी पुलिस ने शादाब के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया. पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कीं और मैनुअल इनपुट के आधार पर 22 सितंबर 2024 को शादाब को गिरफ्तार कर लिया गया.

अभियुक्त शादाब, पुत्र मुनिया उर्फ अमीरुद्दीन, काजी वाली मस्जिद के पास, मौहल्ला कुरेशियान, कस्बा डासना, थाना वेव सिटी, जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है और उसकी उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है. पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा. एसीपी लिपि नगायच ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस घटना के बाद जब पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई तो उसकी बातें झकझोर देने वाली थीं. उसने बताया, “मेरा नाम हिना है और मैं उस्मान घड़ी की रहने वाली हूं. मुझे शादाब और उसके परिवार ने हिंदू से मुस्लिम बना दिया. उन्होंने मेरा ‘ओम’ जलाया और मेरी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया. शादाब ने निकाह का झांसा देकर मुझे 6 महीने तक अपने घर में रखा. मैं अब न्याय चाहती हूं. मुझे इंसाफ चाहिए. अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मेरे लिए और कोई रास्ता नहीं बचेगा. पीड़िता ने शादाब के अलावा अन्य लोगों पर भी आरोप लगाते हुए कहा, आमिर, शाहरुख, मुनिया, और वसीम ने भी मेरे साथ गलत किया है. मुझे न्याय चाहिए, और मैं चाहती हूं कि इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *